Crime News
पांच आरोपियों को रंगे हाथ अफीम की खरीदी बिक्री करते किया पुलिस नेगिरफ्तार 15-Oct-2020
बिलासपुर - अफीम के सौदागरों पर बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए करते हुए 600 हजार नगदी रकम सहित इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ 1 लाख अधिक की अफीम को बरामद किया साथ ही मौके पर पांच आरोपियों को रंगे हाथ अफीम की खरीदी बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी जगतार से उड़ीसा पंजाब से अफीम लाकर लोगों को उपलब्ध करा रहा था जिसकी आगे की कड़ियों की जांच कर रही है गौरतलब है कि राज्य में हो रहे नशे की व्यापार के विरुद्ध अभियान विभिन्न स्तर पर चलाया जा रहा है इसी दौरान बिलासपुर में भी अभियान चलाया जा रहा था इसी कड़ी में सिरगिट्टी पुलिस को इंडस्ट्रियल एरिया में अफीम जैसे घातक मादक पदार्थ की खरीदी बिक्री करने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर निर्देशानुसार विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत सिरगिट्टी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम बनाकर चेक डेम के पास रेट की कार्रवाई की गई और घेराबंदी कर पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया इस कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश की गई और पूछताछ करने पर उड़ीसा और पंजाब से माल लाकर बेचना बताया जिसके आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है गिरफ्तार आरोपी युवराज सिंह पिता स्वर्गीय अफ़तार सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी बाजपाई ग्राउंड के पास 27 खोली थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर से 20 ग्राम अंकित कुमार घोष पिता स्वर्गीय आनंद कुमार घोष उम्र 27 वर्ष निवासी मौका थाना सरकंडा जिला बिलासपुर से 10 ग्राम नरेश रविदास पिता रामप्रीत रविदास उम्र 30 वर्ष निवासी कांत नगर जिला नालंदा बिहार से 10 ग्राम राम शेरू पिता गुलाम अली उम्र 48 वर्ष निवासी तालापारा 33 ग्राम तथा मुख्य आरोपी जगतार सिंह पिता जगबीर सिंह उम्र 63 वर्ष निवासी ग्राम विजय बानिया थाना खड़ूर साहिब जिला तरनतारन पंजाब हाल मुकाम आवास पारा परसदा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर से प्रोग्राम जुमला मानक पदार्थ अखिल 170 ग्रा बरामद किया गया मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर


RELATED NEWS
Leave a Comment.