National News
BIHAR ELECTION 2020 : कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, कर्ज माफी, हाफ बिजली और रोजगार भत्ता समेत पढ़ें 12 मुद्दे 21-Oct-2020
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव (BIHAR ELECTION 2020) के मद्देनजर कांग्रेस ने घोषणा पत्र (Congress Manifesto) जारी कर दिया है. कांग्रेस ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा पत्र जारी किया, जिसका नाम उन्होंने बदलाव पत्र रखा है. पार्टी की ओर से जो घोषणा पत्र जारी किया गया है उसमें… 1. किसानों की कर्ज माफी 2. बिजली दरों में आधी कटौती 3. बेटियों को इंसाफ 4. बेरोजगारों को 1500 हजार रुपए मासिक भत्ता 5. KG से PG तक बच्चियों को मुफ्त शिक्षा 6. स्कूली में मैथिली भाषा अनिवार्य विषय 7. 12वीं में 90%+ लाने वाली छात्राओं को स्कूटी 8. 18 महीनों में 2 लाख, 42 हजार शिक्षक पदों पर बहाली 9. देवालय यात्रा योजना 10. सियाराम तीर्थाटन योजना 11. सूफी विकास योजना 12. पत्रकार सुरक्षा कानून के मुद्दे को तवज्जो दी है.


RELATED NEWS
Leave a Comment.