Crime News
IPL मैच के नाम पर सट्टा खिलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार 26-Apr-2019

रायपुर. आई.पी.एल. 2019 क्रिकेट मैच में मोबाईल फोन के द्वारा लोगों से इन्टरनेट के माध्यम से क्रिकेट मैच में रूपये पैसे का दाव लगाकर हार जीत का सट्टा खिला रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ एच. शेख के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन द्वारा थाना पंडरी की एक विशेष टीम गठित कर मौके पर उक्त व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। टीम ने मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के आधार पर उक्त स्थान पर जाकर तस्दीक किया तो वहां एक व्यक्ति अपने हाथ में मोबाईल लेकर उपयोग करते हुए पाया गया। टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर वह व्यक्ति भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर वह अपना नाम गौरव पटेल बताया। वह राजस्थान एवं कलकत्ता के बीच चल रहे मैच मंे टाटा स्काई तथा टी.वी. के माध्यम से मैच देखकर इंटरनेट के जरिये मोबाईल फोन पर उपयोग करते हुए लिकवर एक्सचेंज एप्लीकेशन मंे सुपर 18 नाम की आई.डी. बनाकर लोगो से मोबाईल फोन पर बात कर आई.पी.एल. क्रिकेट मैच मंे रूपये पैसा की हारजीत सट्टा का खेल खिलाते पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सुनील अग्रवाल नामक व्यक्ति को हारजीत सट्टा का पैसा वसूली करके देता था। टीम द्वारा सुनील अग्रवाल को रंगे हाथ पकड़ने के लिए आरोपी द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर दबिश दिया गया तथा सुनील अग्रवाल को आई.पी.एल. 2019 क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया। आरोपियों के निशानदेही पर करोड़ो की सट्टा पट्टी के साथ 03 नग मोबाईल, 01 नग एल.ई.डी., 01 नग सेटअप बाॅक्स एवं नगदी 3240 रूपये जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 192/19 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही की जा रही है। रायपुर पुलिस का आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले सटोरियों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।



RELATED NEWS
Leave a Comment.