State News
नान मामले में अनिल टुटेजा को मिली जमानत,टूटेजा के वकील अवि सिंह ने कहा 30 महीने में चार्जशीट तक फाइल नही की गई 29-Apr-2019

रायपुर- सुप्रीम कोर्ट के वकील अवि सिंह ने प्रेस को दी नान मामले के टुटेजा केस की जानकारी... उन्होंने कहा नान घोटाला मामले में हाईकोर्ट में 2 केस लगा था... जिसमें री इंवेसिगेशन वाले केस में 23 मई की डेट मिली है.... वही दूसरे केस में आईएस अनिल टुटेजा को शर्तो पर ज़मनत मिली है.... 50 हज़ार की ज़महत, जांच एजेंसी के सामने पेश होना पड़ेगा और देश के बाहर जाने की अनुमति लेनी पड़ेगी, इस शर्त पर दी गई है ज़मानत... वकील ने कहा उनके खीलाफ कुछ भी बरामद नही हुआ है, कोई भी प्रूफ नही मिला है.... जांच अधिकारी संजय देवअस्थले ने लिखित में दिया था कि उनपर अब तक जो आरोप लगा है उसमें कोई एविडेन्स उनके खिलाफ नही मीले है... वकील ने आरोप लगाया अब तक जो इंवेस्टिगेशन किया गया है वह सही नही है... इसलिए उसे फिर से इंवेस्टिगेट किया जाए... वकील ने बताया कि उन्हें सिर्फ 1 बार गवाह के रूप में जांच अधीकारियो ने बुलाया था... उसके बाद कभी नही बुलाया गया... नान घोटाला मामले में पैसे के लेन देन का लगा था आरोप... वकील ने टुटेजा की चार्जशीट को बताया मनोहर कहानी उन्होंने कहा एविडेन्स उन्हें मैच नही करता, जहां एविडेन्स जाता है वहां अगर एजेंसी जाए तो शायद कुछ चीज़ें बाहर निकल कर आए....



RELATED NEWS
Leave a Comment.