Crime News
रिपार्ट लिखाने के उपरांत केवल 15 घंटे में उक्त चोर को पकडने एवं माल रिकवरी करने में थाना कोतवाली बलौदाबाजार को मिली सफलता 02-May-2019
बलौदाबाजार । 02-05-2019 पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार ने जिला के सभी थाना प्रभारी को चोरी घटनाओं पर अंकुश लगाने और चोरी प्रकरण के आरोपी को शीघ्र पता तलाश कर माल मशरूका को शीघ्र बरामदगी करने के लिए आवश्यक रूप से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी बलौदाजार के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के नेतृत्व में थाना के अपराध क्रमांक 277/19 धारा 457, 380 भादवि के अज्ञात आरोपी व चोरी गए समान जुमला कीमती 80000 रू को रिकवरी करने टीम तैयार किया गया । रिपार्ट लिखाने के उपरांत केवल 15 घंटे में उक्त चोर को पकडने एवं माल रिकवरी करने में थाना कोतवाली बलौदाबाजार को सफलता मिली है। प्रार्थी अशरफ उल्लाह खान पिता हाजी शेर खान उम्र 50 साल बलौदाबाजार के देवेंद्र कुमार मढरिया के मकान में किराये में 06 माह से रह रहा है , वह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भाटापारा के न्यायालय में रीडर ग्रेड 02 के पद पर कार्यरत है , घर में ताला लगाकर दिनांक 26.04.19 को सुबह 09.00 बजे अपने कर्तव्य पर भाटापारा गया था वहां से अवकाश लेकर अपने परिवार के साथ ससुराल कटघोरा जिला कोरबा वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। जहां से दिनांक 01.05.19 को सपरिवार घर वापस आया देखा तो बाहर का ताला लगा हुआ था, दरवाजा खोलने उपरांत बीच कमरे का दरवाजा खुला मिला एवं ताला वही पर पडा था तथा अलमारी खुली हुई थी और अलमारी का लाकर भी खुला था सभी सामान अस्त व्यस्त थे। नगदी रकम बेग से 15000 रूपये एवं जेवर बाक्स के सभी ईस्तेमाली जेवर (1). सोने का झुमका 02 नग करीब 02 तोले का, (2). सोने का आईरिंग 02 नग वजन लगभग 07 ग्राम, (3). सोने का चौकडी बिल्ला 02 नग वजन लगभग 07 ग्राम, (4). सोने का फुल्ली 01 नग वजन आधा ग्राम, (5). चांदी का पायजेब 01 जोडी करीब 30 तोला, (6). चांदी का चाबी केश 03 नग वजन 10 तोला, (7). चांदी का पायल 01 जोडी वजन 05 तोला को तथा नगदी 15000 रू सहित कुल 80000 (अस्सी हजार रू) को चोरी कर ले गया । रिपोर्ट पर धारा सदर के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया शीघ्र पता तलाश हेतु टीम तैयार किया गया घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया संदेहात्मक व्यक्त्यिों को चिन्हित कर शिवशंकर यादव पिता संतोष यादव उम्र 19 साल पता इंदिरा कालोनी बलौदाबाजार के घर इंदिरा कालोनी जाकर टीम द्वारा दबिश देकर पता तलाश किया शिवशंकर यादव के कब्जा में कब्जा में चोरी गए मशरूका (1). सोने का झुमका 02 नग करीब 02 तोले का, (2). सोने का आईरिंग 02 नग वजन लगभग 07 ग्राम, (3). चांदी का पायजेब 01 जोडी करीब 30 तोला, (4). चांदी का चाबी केश 03 नग वजन 10 तोला, (5). चांदी का पायल 01 जोडी वजन 05 तोला को छिपाकर रखा था जिसे जप्ती किया गया है आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया । टीम वर्क में निरीक्षक नरेश चौहान उप निरीक्षक जे एल गायकवाड, सउनि देवनाथ वर्मा , प्रधान आरक्षक लक्ष्मीधर दीवान, प्रधान आरक्षक भीमकुमार साहू नरेंद्र निषाद आरक्षक मुकेश तिवारी आरक्षक ओकार राजपूत राजेन्द साहू का विशेष योगदान रहा है । CG 24 News


RELATED NEWS
Leave a Comment.