Crime News
जगदलपुर से एमपी गांजा ले जा रहे 3 आरोपी पकड़े गए - 03-May-2019
जगदलपुर से एमपी गांजा ले जा रहे 3 आरोपी पकड़े गए बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, डेढ़ लाख के लगभग है गांजे का मूल्य जगदलपुर : बस्तर चौकी प्रभारी की मुस्तैदी के चलते परचनपाल के बस स्टैंड में खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा। आरोपियों ने काले बैग व बोरे में 25 किलो गांजा लेकर जाने के फिराक में थे। पकड़े गए गाजे की कीमत डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि शहडोल निवासी रावेंद्र दुबे 25 वर्ष, वाशुदेव शर्मा 23 वर्ष व रोहित सिंह कुशराम 25 वर्ष जो 2 दिन पहले जगदलपुर बस के माध्यम से यहाँ आये, उसके बाद बस में बैठकर ओडिसा गए, जहाँ से काले बैग व बोरे में गांजा को भरकर जगदलपुर आये। यहाँ आने के बाद वे परचनपाल के बस स्टैंड में खड़े होकर बिलासपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय भेजा गया। जहाँ से उंन्हे जेल भेज दिया गया।


RELATED NEWS
Leave a Comment.