State News
कोई भी दुर्घटना होने पर चालक के साथ में वाहन मालिक भी दोषी होगा - कलेक्टर 04-May-2019
-बलरामपुर जिले में मालवाहक पिकअप वाहनों में यात्रियों को ठूंस ठूंसकर कर ले जाने और बारात में उसका उपयाग करने और फिर इसी के कारण हादसा होने की ।खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस के साथ ही जिल प्रसासन की टीम भी एक्सन में आई और आज पुलिस के सभाकक्ष में जिले के सभी पिकअप वाहनों को बुलाकर कलेक्टर,एसपी,एडिसनल एसपी और आरटीओ अधिकारी ने उनकी मीटींग ली और ये निर्देश दिया की वाहनों को सावधानी से चलाएं और शराब पीने वाले चालकों केा अपनी वाहन न दें।कलेक्टर आज ज्यादा आक्रामक दिखे और उन्होने सभी वाहन मालिकों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा की जिले में अब कोई भी दुर्घटना होने पर चालक के साथ में वाहन मालिक भी दोषी होगा और उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किया जाएगा और इसके अलावा उसके सभी वाहनों के परमिट को रद्य भी किया जाएगा।कलेक्टर ने कड़े निर्देश जारी करते हुए यातायात विभाग के अफसर और आरटीओ के अधिकारियों को इसे कडाई से पालन करने को कहा। कलेक्टर का ये कड़ा रुख देखकर कुछ वाहन मालिकों ने आसंतोष जाहिर किया तो कुछ ने तुरंत वहीं से अपना शादी विवाह का बुकिंग भी कैंसिल कर दिया।एसपी ने भी सभी वाहन स्वामियों को फटकार लगाई और कहा की चालक वो तय करते हैं की कौन उनका गाडी चलाएगा तो दुर्घटना होने पर भी वाहन स्वामी की उतनी ही सहभागिताा होगी।कलेक्टर ने कहा की पूरे जिले में आज से ही से नियम लागू हो जाएंगे और ब्लाक स्तर पर भी सभी एसडीएम को जांच के निर्देस जारी कर दिए गए हैं।गौरतलब है की पिछले एक सप्ताह के भीतर जिले में आधा दर्जन से अधिक सडक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और इसमें 15 लोगों की जान जा चुकी है और दर्जनों लोग घायल हैं। CG 24 News के लिए रोबिट गुप्ता की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.