State News
ग्राम मड़ानार में सिखा रहे बस्तरिया धनुष से परांपरिक खेल 05-May-2019
कोण्डागांव- बच्चों को गर्मी की छृट्यिं में जब खाली समय मिलता है तो अक्सर परिजन चाहते है उनका बच्चा कुछ बेहतर सीखे और खाली समय का सदुपयोग करे। लेकिन ग्राम मड़ानार के स्कूल में शिक्षक शिवचरण साहू के मार्गदर्शन में चल रहे समर कैंप में यहॉ के प्रतिभागियों को परांपरिक खेलों को और बेहतर तरीके से सिखाया जा रहा हैं। जिसमें तिरंदाजी, कब्बड़ी, खो-खो, दंड चालन सहित अन्य विधाए शामिल हैं। वहीं बच्चे भी इन खेलों में उतने ही उत्साह से शामिल होकर अपनी प्रतिभा निखारने में लगे हुए हैं। शिक्षक शिवचरण अपने खर्चे पर ही यह सबकुछ पिछले कई वर्षो से आयोजित करते आ रहे हैं। उन्होंने अब बच्चों को धीरे-धीरे शहरो में होने वाले विभिन्न तरहों के प्रशिक्षण आदि भी देना शुरू कर दिया हैं। इस शिविर की शुरूआत बुधवार को ग्रामीणो व प्रतिभागियों की मौजूदगी में हुआ। 31 दिनों तक चलने वाले इस शिविर में रोजाना सुबह ग्रामीण बच्चे बिना बुलाए ही स्कूल परिसर में पहुंच जाते है और जब तक मन होता है उन्हें यहॉ प्रशिक्षक उन्हे सिखाने में कोई कमी नहीं करते। इस मौके पर हीरला चुरेद्र, नीरज ठाकुर, रमानंद मंडावी, सतीश कुमार, हीरा साहू सहित अन्य मौजूद रहे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.