Crime News
रुढ़ीगत ग्राम सभा की आड़ में बेघर करने की योजनाकार मास्टरमाइंड गिरफ्त से बाहर 05-May-2019
कोण्डागांव :- रुढ़ीगत ग्राम सभा की आड़ में 5 परिवारों को बेघरबार करने के मामले में शामिल 150 से अधिक लोगों में से केशकाल थाने में 48 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया था, जिसमें से 12 लोगों की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी थी, शेषं लोगों में से 26 लोगों के एक साथ सरेंडर कर देने की बात सामने आई है, वहीं रुढ़ीगत ग्राम सभा की आड़ में 5 परिवार को बेघर करने की योजना बनाने वाले मास्टरमाइंड अब तक गिरफ्त से बाहर हैं। ज्ञात हो कि 7 मार्च 2019 को जिले के तहसील केशकाल के अंतर्गत आने वाले ग्राम अरण्डी में रूढ़ीगत ग्राम सभा का आयोजन कर, एक प्रस्ताव पारित करके न केवल 5 परिवार को अपने-अपने घरों को छोडने का फरमान जारी किया गया, बल्कि रूढ़ीगत ग्राम सभा में पारित किए गए प्रस्ताव का हवाला देकर जिले के मुख्य और प्रथम अधिकारी कलेक्टर तक को पत्र प्रेषित कर आदेशित तक किया गया। रूढ़ीगत ग्राम सभा में पारित किए गए प्रस्ताव के अनुसार दिए गए आदेशानुसार पांचो परिवार द्वारा घरों को नहीं छोडने पर बाकायदा जेसीबी लेकर अलसुबह पहुंचे और उजाला होने के पूर्व ही 5 घरों से उसमें निवासरत लोगों बाहर निकाला और घरों को तोड़कर पांचों परिवार को बेदखल कर दिया गया था। पीड़ित परिवारों के द्वारा घर को तोड़फोड़ करने में शामिल लोगों में से पहचाने जा सके लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाया गया था, जिसमें से 12 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया था और बाकी आरोपियों में से 26 लोगों ने एक साथ न्यायालय के सामने सरेंडर कर दिया है। घटना के बाद से लगातार पुलिस आरोपियों की खोजबीन में लगी हुई है, जिसके चलते दबाव में आकर 30 अप्रैल मंगलवार को फरार आरोपियों में से 26 लोगों ने एक साथ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी केशकाल के समक्ष सरेंडर कर दिया है। सरेंडर करने वालो में महिलाएं भी शामिल हैं। उक्त आरोपियों के ऊपर थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 28/2019 धारा 147, 148, 149, 342, 440, 458, 120 बी, 395 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज है। सभी आरोपियों को पुलिस न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां पर मजिस्ट्रेट ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


RELATED NEWS
Leave a Comment.