State News
साँप के डसने व पेड़ से गिरने से हुई 2 की मौत - बैगाओ के चक्कर मे गई जान 08-May-2019
साँप के डसने व पेड़ से गिरने से हुई 2 की मौत बैगा गुनिया का भी भी चल रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचलन जगदलपुर : - ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी किसी को बुखार, कुत्ता काटने, पेट दर्द, या फिर साँप डसने पर उसे अस्पताल ना ले जाकर बैगा गुनिया के सहारे उनका इलाज किया जाता है। ऐसी में जब स्थिति खराब हो जाती है तब उन्हें अस्पताल ले जाया जाता है, ऐसे कठिन परिस्थिति में मरीजों को बचा पाना चिकित्सकों के लिए भी मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक मामला डिलमिली क्षेत्र में देखने को मिला, जहां एक महिला को सांप डसने के बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में ले जाकर बैगा गुनिया के पास ले गए। जहाँ सही तरीके से उपचार न होने के बाद उसे अस्पताल लाया गया, जहाँ महिला के शरीर मे जहर फैलने के कारण उसकी मौत हो गई। वही एक अन्य मामले में आम के पेड़ में चढ़ा युवक गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई। मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि डिलमिली निवासी मोटली सोडी 50 वर्ष जो रात को अपने घर के जमीन पर सोई हुई थी कि अचानक रात करीब 3 बजे के लगभग दाहिने पैर में एक जहरीले सांप ने डस लिया महिला की आवाज सुन परिजनों ने उसे बैगा गुनिया के पास ले गए जहां सही उपचार ना होने के बाद उसे अस्पताल भेजा गया। अस्पताल आने के कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई, वहीं कटेकल्याण निवासी विज्जा 30 वर्ष जो सोमवार कि सुबह आम तोड़ने पेड़ में चढ़ा था कि अचानक पैर फिसलने से वह गिर पड़ा, जिसे उपचार के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। दोनों शवों का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


RELATED NEWS
Leave a Comment.