State News
अवैध ईंट भट्ठो का कारोबार - जंगलो की अवैध कटाई भी - बलरामपुर 09-May-2019
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज ग्राम पंचायत चाकी में इन दिनों अवैध ईंट भट्ठो का कारोबार काफी तेजी से चल रहा है।जंगलों में ईंट के अवैध भट्ठे तो लग ही रहे हैं और इसे पकाने के लिए जंगलो की अवैध कटाई भी की जा रही है। नियम कायदों को ताक में रखकर इस अवैध करोबार से सरकार को लाखों रुपए के राजस्व की हानि तो हो ही रही है जंगल भी खत्म हो रहे हैं।जानकारी होने के बाद न तो खनिज विभाग इस ओर ध्यान दे रहा है और नहीं राजस्व अधिकारी कोई कार्रवाई करने की जहमत उठा रहे हैं।जिले में इस तरह के सैकडों ईंट भट्ठे संचालित किए जा रहे हैं और बेधडक इसका काला कोराबार किया जा रहा है।वन विभाग के अधिकारी भी मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।रेंज स्तर पर वन विभाग के अधिकारी इन मामलों में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं - वहीं जिला स्तर पर डीएफओ कार्रवाई नहीं करने का ठीकरा राजस्व और खनिज विभाग के उपर फोड रहे हैं। उन्होने मामले से पल्ला झाडते हुए कहा की जहां भी जांच की जाती है वहां उपयोग की जा रही लकडी संबंधित व्यक्ति के खेत की होती है। ऐसे मामलों में राजस्व विभाग को करवाई करना होता है - फिर भी मामलों की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं। CG 24 News के लिये बलरामपुर से रोबिट गुप्ता की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.