Crime News
42 दिनों में 38 वाहनों को खनिज विभाग ने अलग-अलग जगहों से किया जप्त - अवैध रेत, चूना पत्थर, ईट परिवहन का मामला - 13-May-2019
जगदलपुर : आकाश मिश्रा : बिना वैद्य पिटपास के रेत, चूना, पत्थर व ईट की अवैध परिवहन करने के मामले में खनिज विभाग की ओर से 42 दिनों में 38 वाहनों को जप्त किया गया है, जिन्हें कोतवाली थाना, परपा थाना व अन्य जगहों पर रखा गया है, जहां उन पर छत्तीसगढ़ गौण खनिज अधिनियम 2015 के नियम के तहत कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के संबंध में जिला खनिज प्रभारी हेमंत चेरपा ने बताया कि इंद्रावती नदी, कल्चा, गुमरेल व आमागुड़ा व अन्य जगह पर लगातार पोकलेन व ट्रैक्टर में रेत, चूना पत्थर व ईटों की अवैध परिवहन के मामले लगातार सामने आ रहे थे, इन्हीं मामलों को देखते हुए खनिज विभाग द्वारा इन वाहन चालको पर बिना वैध अभीवाहन पास के अवैध परिवहन करने का मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई, जिसमें अप्रैल माह में 20 वाहन तो वही मई के इन 12 दिनों में 18 वाहनों को खनिज विभाग ने जप्त किया है, वही रविवार को भी चार गाड़ी जप्त की गई हैं, जिसमें एक पोकलेन भी शामिल है, वही आज तीन वाहन और पकड़े गए हैं, सभी के पास वैध परिवहन का प्रमाण नही था, इन वाहनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के लिए 71 के तहत अर्थदंड की कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में जिला खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा, खनिज सुपरवाइजर अकाली राम प्रजापति, देवता दींन त्रिपाठी, राजेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा कार्यवाही की गई | CG 24 News Jagadalapur


RELATED NEWS
Leave a Comment.