Rajdhani
चिल्लर मार्केट में आलू - प्याज 45 से 50 रुपये प्रति किलो की दर पर विक्रय किया जा रहा - खाद्य नियंत्रक 02-Dec-2020

रायपुर जिले में आलू प्याज के थोक एवं चिल्लर विक्रय दरों के संबंध में खाद्य विभाग द्वारा जांच की गई -

चिल्लर मार्केट में आलू - प्याज 45 से 50 रुपये प्रति किलो की दर पर विक्रय किया जा रहा - खाद्य नियंत्रक 

जांच दल ने भनपुरी, डूमरतराई,  गुढ़ियारी एवं सब्जी मार्केट स्थित थोक एवं चिल्लर विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया -

जिले में आलू की थोक दर 36 से 38 रुपये  है तथा चिल्लर मार्केट में आलू 45 से 50 रुपये प्रति किलो की दर पर विक्रय किया जा रहा है - इसी प्रकार प्याज की थोक दर 35 से 40 रुपये के लगभग है जो कि स्थानीय बाजार में 45 से 50 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है - इसके अतिरिक्त भनपुरी एवं डूमरतराई में थोक व्यापारियों के यहां अपने दुकान स्थित काउंटर से आम उपभोक्ताओं को थोक दर पर भी आलू प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है - जिले में 22 काउंटर खोलकर आलू एवं प्याज का वितरण थोक व्यापारियों के द्वारा पांच किलोग्राम किया जा रहा है - जिले में आलू एवं प्याज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा इसकी आपूर्ति भी सामान्य है - यह जानकारी खाद्य नियंत्रक जिला रायपुर द्वारा दी गई है -

अब सवाल यह उठता है कि खाद्य नियंत्रक द्वारा जो जानकारी मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जा रही है - जमीनी स्तर पर इसमें कितनी सच्चाई है यह तो मीडिया ही सामने लाएगा - क्योंकि अधिकारियों को घर बैठे तनख्वाह चाहिए, मॉनिटरिंग करने के लिए उनके पास समय नहीं है और हो सकता है की वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उनसे मॉनिटरिंग ना करने की एवज में कुछ ना कुछ लेते होंगे ?

क्या कारण है कि वरिष्ठ अधिकारी मॉनिटरिंग अधिकारियों को मॉनिटरिंग ना करने के एवज में उन्हें दंडित ना कर प्रोत्साहित करते हैं ?



RELATED NEWS
Leave a Comment.