National News
विरोध प्रदर्शन के बीच सिंघु बॉर्डर पर आज 12 बजे होगी किसान संगठनों की बैठक 09-Dec-2020
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) बुधवार को भी जारी है। आज प्रदर्शन का 14वां दिन है। किसान अभी भी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। वहीं, आज दोपहर 12 बजे दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान संगठनों की बैठक होगी। इसके अलावा किसानों के मुद्दों को लेकर शरद पवार (Sharad Pawar) के नेतृत्व में विपक्षी दलों का प्रतिनिधिमंडल आज शाम 5 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) से मिलेगा।किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब सुखविंदर सिंह सभरा ने बताया कि सरकार इस समय हड़बड़ाहट में है, कल शाम बुलाई गई बैठक बेफायदा थी। प्रस्ताव भेजना था तो 6 या 7 दिसंबर को भेजते। अगर प्रस्ताव में संशोधन की बात आती है तो उससे बात नहीं बनेगी।


RELATED NEWS
Leave a Comment.