National News
भारत में मार्च 2021 तक बन जाएगा कोरोना वैक्सीन स्टोरेज प्लांट, इस कंपनी को सौंपा जिम्मा 09-Dec-2020
नई दिल्ली। देश में एक तरफ कोरोना वायरस की वैक्सीन (Corona Vaccine) बनाने का काम जारी है। वहीं अब इसके स्टोरेज (Vaccine Storage) को लेकर भी तैयारियां शुरु कर दी गई है। दरअसल, लक्जमबर्ग की बी मेडिकल सिस्टम (B Medical System) कंपनी भारत में साल 2021 के मार्च तक कोरोना वैक्सीन स्टोरेज प्लांट (Vaccine Storage Plant) बना लेगी। स्टोरेज प्लांट का यह अहम कार्य गुजरात में शुरू भी हो गया है। ये जानकारी कंपनी के सीईओ एल प्रोवोस्ट (CEO L Provost) ने मंगलवार को दी। उनका कहना है कि वो भारत में अगले साल मार्च तक कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए कोल्ड स्टोरेज केंद्रों की सुविधा स्थापित कर लेंगे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.