National News
इस वजह से तेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर कही ये बात 09-Dec-2020
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 10 दिसंबर को नए संसद भवन () का भूमिपूजन करेंगे। यह भूमिपूजन दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाएगा। हाल ही में इसकी जानकारी देते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि यह निर्णय लिया गया है कि नए संसद भवन का शिलान्यास समारोह 10 दिसंबर को दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाएगा। इस बीच अब खबर आ रही है कि नए संसद भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana CM K Chandrasekhar) भी शामिल होंगे। इस बात की जानकारी चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर दी है। इसके साथ ही उन्होंने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista project) का स्वागत किया है।बता दें कि एक तरफ जहां एक तरफ नए संसद भवन के निर्माण से संबंधित सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के कामकाज को लेकर कुछ लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इसका स्वागत किया है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.