National News
शाह भी नहीं मना पाए किसानों को, कृषि कानून पर प्रस्ताव देगी सरकार…आज नहीं होगी कोई बैठक 09-Dec-2020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कुछ किसान नेताओं के बीच मंगलवार की रात हुई बैठक विफल रहने के बाद सरकार और किसान यूनियनों के बीच आज प्रस्तावित छठे दौर की वार्ता अधर में लटक गई है। हालांकि, सरकार की ओर से बुधवार की वार्ता के संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन शाह के साथ हुई बैठक के बाद कुछ किसान नेताओं ने कहा कि प्रस्तावित बैठक में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता। इन नेताओं ने कहा कि सरकार के लिखित प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के बाद ही अगले कदम पर निर्णय लिया जाएगा। किसानों को आज सुबह 11 बजे तक सरकार की ओर से लिखित प्रस्ताव मिल जाएगा। इसके बाद सिंघु बॉर्डर पर किसान दोपहर 12 बजे बैठक करेंगे जिसमें प्रस्ताव पर चर्चा होगी और आगे की रणनीति तैयार करेंगे। आधी रात तक चली बैठक मंगलवार करीब आधी रात को खत्म हुई बैठक के बाद अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि शाह जी ने कहा कि सरकार जिन संशोधनों के पक्ष में हैं उन्हें बुधवार को लिखित में देगी। हम लिखित संशोधनों को लेकर सभी 40 किसान यूनियनों से चर्चा करने के बाद बैठक में शामिल होने के बारे में फैसला लेंगे।” वहीं, शाह के साथ हुई बैठक में शामिल रहे किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि हमारी मांगों को लेकर केंद्र सरकार लिखित प्रस्ताव देगी…. केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच बुधवार को कोई बैठक नहीं होगी।किसान नेताओं में 8 पंजाब से थे जबकि पांच देशभर के अन्य किसान संगठनों से जुड़े थे। सरकार की ओर से प्रदर्शनकारी किसानों से जारी वार्ता का नेतृत्व करने वाले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश भी राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा में हुई बैठक में मौजूद रहे। भारत बंद का रहा मिला-जुला असर मंगलवार को किसान संगठनों ‘भारत बंद’ बुलाया था। भारत बंद सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक था, जिसका मिला-जुला असर देखने को मिला। ज्यादातर राज्यों में भारत बंद शांतिपूर्ण रहा और कहीं-कहीं दुकानें भी खुली देखी गईं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.