National News
भारतीय रेलवे जल्द करेगी बड़ा ऐलान, यात्रियों की बढ़ने वाली है टेंशन… 09-Dec-2020
नई दिल्ली । भारत में जल्द ही देश के बड़े रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को ज्यादा किराया देना चुकाना होगा.दरअसल इंडियन रेलवे कई स्टेशनों पर रीडेवलपमेंट का काम शुरू करने जा रही है, जिसके लिए यात्रियों से सर्विस चार्ज लेने की सम्भावना है। सरकार की नजर इस समय 100 से ज्यादा स्टेशनों पर जहां पर ये काम शुरू किया जाएगा बता दें ये काम प्राइवेट प्लेयर की मदद से किया जाएगा ऐसे में वह अपनी कमाई के लिए यात्रियों से यूजर चार्ज भी ले सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट आने वाले 2 हफ्तों में इस पर फैसला ले सकती है कि यात्रियों से कितना यूजर चार्ज लिया जाए . इसके अलावा ये चार्ज किन-किन स्टेशनों पर लागू होगा. रेल मंत्रालय इसको लेकर जल्द ही ऐलान करेगी. साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है की चार्ज 10 से 50 रुपये के बीच में हो सकता है.आपको बता दें अलग-अलग क्लास में सफर करने वाले यात्रियों के लिए ये चार्ज अलग-अलग हो सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि इंडियन रेलवे शुरुआत में 120 स्टेशनों पर यूजर चार्ज लागू कर सकता है.


RELATED NEWS
Leave a Comment.