Crime News
किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले 2 और बिजौलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 19-May-2019
जगदलपुर। बस्तर के ग्राम भटगांव निवासी तुलाराम व सदाराम की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 2 बिजौलियो को गिरफ्तार करने के साथ ही अन्य 7 के लगभग मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में ओर लोगो की पतासाजी की जा रही है। मामले के बारे में बताया गया कि कुछ दिन पहले दोनों किसान तुलाराम व सदाराम बिजोलियो के बातों में आकर बैंक में किसानों की ओर से काम करते हुई ऋण राशि का गबन करते हुए कुछ पैसे किसानों को देने के साथ ही बाकी के पैसे अपने पास जमा करते रहे। इस तरह मोगरापाल निवासी देवनाथ व परचनपाल निवासी बलराम द्वारा करीब 3 लाख से अधिक की राशि का गबन कर लिया। जिसके कारण ये किसान बैंक के कर्जदार हो गए। जिसके कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा। किसानों ने बताया कि वर्ष 2009 में इन किसानों ने अपने जमीन 4.35 एकड़ पर ड्रीप सिस्टम लगाने के नाम पर बैंक अधिकारियों व उधानिकी विभाग के द्वारा मिलकर किसानों को कर्जदार बना दिया। किसानों ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराया। जिसके बाद बस्तर चौकी पुलिस प्रभारी के द्वारा आरोपी को पकड़ा गया, और उनके खिलाफ धारा 420, 120 बी का मामला दर्ज किया गया। वही अन्य आरोपियों के बारे में पतासाजी की जा रही है। CG 24 News - Akash Mishra


RELATED NEWS
Leave a Comment.