National News
ट्रैवल एजेंट ने पांच महिलाओं को दुबई में बेचा… परिजनों ने सरकार से मांगी मदद 13-Dec-2020
हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में नौकरी के नाम पर पांच महिलाओं के साथ धोखाधड़ी होने का एक मामला सामने आया है। तेलंगाना के हैदराबाद में नौकरी के नाम पर पांच महिलाओं के साथ धोखाधड़ी होने का एक मामला सामने आया है। ये महिलाएं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शहर दुबई में फंसी हुई हैं। इन महिलाओं के परिवारों ने इनकी स्वदेश वापसी के लिए भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। बदरुनिसा नामक महिला ने कहा, ” शफी नाम का एक ट्रैवल एजेंट नौकरी दिलाने के लिए मेरी बेटी को दुबई ले गया था, लेकिन अब उसे वहां प्रताड़ित किया जा रहा है। मैं भारत सरकार से हमारी मदद करने का आग्रह करती हूं।” जानकारी के मुताबकि शफी इस साल अक्टूबर महीने में ही बदरुनिसा की बेटी को दुबई ले गया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी शफी को गिरफ्तार कर कर लिया है। विजिट वीजा पर दुबई भेजा बताया जा रहा है कि पिछले सितंबर और अक्तूबर में पुराने शहर की करीब आठ महिलाओं को यूएई भेजा गया। एजेंट शफी ने इन सभी महिलाओं को दुबई के शॉपिंग माल्स में नौकरी दिलाने का झांसा देकर विजिट वीजा पर दुबई भेजा। वहां सभी महिलाओं को मजदूर भर्ती एजेंसी के मालिक अल-सफीर को सौंपा गया। एक अन्य महिला शमीना बेगम ने बताया कि ट्रैवल एजेंट सफी ने इस साल अक्तूबर में मेरी बहन को नौकरी दिलाने के लिए दुबई भेजा था, लेकिन वहां पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। मेरी बहन भारत वापस आना चाहती है, लेकिन उसे वापस भी नहीं आने दिया जा रहा है। शमीना बेगम ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी बहन को जल्द से जल्द भारत लाने में मदद करें। शमीना बेगम ने बताया कि एजेंट ने उनकी बहर को स्थानीय एजेंट के जरिए मेड की नौकरी के लिए दुबई भेजा था। वो काम नहीं लिया जा रहा, जिसके लिए दुबई गई उन्होंने बताया कि दुबई में उससे वो काम नहीं लिया जा रहा, जिसके लिए वो दुबई गई थी। जब हमें अपनी बच्चियों के बारे में पता चला, तो हमनें एजेंट से बात की लेकिन वह उन्हें वापस लाने के लिए 1.50 लाख रुपये की मांग कर रहा है। हम सभी गरीब परिवारों से हैं और इन्हें वापस लाने के लिए इतनी रकम नहीं दे सकते। हम भारत सरकार से सभी बच्चियों को बचाने और सुरक्षित हैदराबाद लाने का आग्रह करते हैं। दो-दो लाख रुपये में बेचा सामाजिक कार्यकर्ता अमजद उल्लाह खान ने बताया कि तेलंगाना के मिसरीगंज के रहने वाले शफी नाम के स्थानीय ट्रैवल एजेंट ने इन परिवार वालों को दुबई में स्थित एक शॉपिंग मॉल में सेल्सविमेन की नौकरी का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद तीन महीने के विजिट वीजा पर पांचों महिलाओं को अक्तूबर, 2020 में दुबई ले जाया गया और इन महिलाओं को लेबर रिक्रूटमेंट कंपनी में काम करने वाले अल सफीर को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि इन महिलाओं को इसके बाद दो-दो लाख रुपये में घर में काम करने के लिए कुछ अरब परिवारों को बेच दिया गया।


RELATED NEWS
Leave a Comment.