National News
आज लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानिये भारत में समय, कैसे देख सकेंगे 14-Dec-2020
Surya Grahan 2020 Timings : सोमवार को सूर्य ग्रहण लगेगा। यह इस साल का आखिरी और दूसरा सूर्य ग्रहण है। इससे पहले 21 जून को पूर्ण सूर्य ग्रहण लगा था। 2020 का अंतिम सूर्य ग्रहण इस बार पूर्ण ग्रहण होगा। भारत में यह नहीं देखा जा सकेगा और शेष दुनिया के भी कुछ ही हिस्सों में दिखेगा। यह ग्रहण 14 दिसंबर, सोमवार को लगेगा। विदेशोंं में पूर्ण ग्रहण की अवधि सुबह 9ः43 बजे से 9ः45 बजे के बीच दो मिनट दस सेकंड की होगी। भारतीय समयानुसार इस ग्रहण का समय शाम 7 बजकर 3 मिनट से आरंभ होगा और इसकी समाप्ति मध्‍यरात्रि में यानी 15 दिसंबर की रात 12 बजकर 23 मिनट पर होगी। इस ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे की रहेगी। तिथि अनुसार यह ग्रहण अगहन कृष्‍ण अमावस्‍या को घटित होगा। यह खंडग्रास प्रकार का ग्रहण होगा एवं यह भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इसकी धार्मिक एवं ज्‍योतिष मान्‍यता नहीं है। पूर्ण ग्रहण के दौरान सूर्य के कोरोना के अध्ययन के लिहाज से यह घटना खगोल विज्ञानियों के लिए अहम होनी जा रही है। आर्यभटट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान नैनीताल (एरीज) के वरिष्ठ सौर विज्ञानी डा. वहाबउददीन के अनुसार सूर्य के कोरोना के आज भी कई गुत्थियां हैं, जिन्हें अभी तक समझा नही जा सका है। ऐसे मौकों का सौर विज्ञानियों को इंतजार रहता है और इस बार भी विज्ञानी तैयारी में हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.