National News
Covid-19 in India: बड़ी खुशखबरी, पिछले पांच महीने में आए कोरोना के सबसे कम केस 15-Dec-2020
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में मंगलवार को भी कमी देखने को मिली है, पिछले पांच महीनों में कोरोना मरीजों की संख्या में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जो कि एक बहुत बड़ी राहत देने वाली खबर है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो, देश में कोरोना के 22,065 नए मामले सामने आए और जबकि इस दौरान 354 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। बता दें कि ये जुलाई के बाद एक दिन में सामने आए सबसे कम नए मामले हैं।मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार,भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 22,065 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 99,06,165 हुई। 354 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,43,709 हुई। वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 3,39,820 है। ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना के 34,477 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 94,22,636 हो गई है। देश में रिकवरी 95.12 प्रतिशत पहुंच गई है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.