National News
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 28 साल की उम्र में लिया अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास 17-Dec-2020
नई दिल्ली। पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Aamir) ने अचानक आज अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान (Retiring from International Cricket) कर दिया। जिससे हर कोई चौंक गया। बता दें कि उन्होंने पीसीबी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिनमें मानसिक प्रताड़ना जैसे आरोप भी शामिल हैं। बता दें कि उन्होंने साल 2017 में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करके चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया था। ऐसे में उनका अचानक क्रिकेट को अलविदा कहना किसी को हजम नहीं हो रहा है।पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा है कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने वाले हैं क्योंकि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा प्रबंधन की देखरेख में नहीं खेल सकते।


RELATED NEWS
Leave a Comment.