National News
बंगाल : DGP और मुख्य सचिव दिल्ली नहीं जाने के तलाश रहे बहाने, ममता ने बुलाई बैठक 18-Dec-2020
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर हुए हमले के बाद से केंद्र सरकार और ममता बनर्जी की सरकार के बीच लगातार तनातनी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने बंगाल के डीजीपी और मुख्य सचिव को शुक्रवार को फिर तलब किया था, लेकिन सूत्रों के मुताबिक दोनों ने ही राजधानी दिल्ली आने से साफ इनकार कर दिया है। DGP और चीफ़ सेक्रेटरी को आज शाम 5 बजे तक गृह मंत्रालय दिल्ली में बुलाया गया था। बता दें कि हाल ही में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगाल दौरे के दौरान उनके काफिले पर हमला हुआ था। इसमें पहले तो उनको काले झंडे दिखाए गए और फिर काफिले पर पथराव भी हुआ जिसमें भाजपा के कई कार्यकर्ता और नेता कैलाश विजयवर्गीय घायल हो गए थे। जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ियों के शीशे भी टूट गए थे। बता दें कि बंगाल सरकार ने कोरोना का हवाला देकर इन दोनों अधिकारियों के दिल्ली आने में असमर्थता जताई है, हालांकि वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने के लिए तैयार हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.