National News
Madhya Pradesh: पीएम मोदी आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश के किसानों को करेंगे संबोधित 18-Dec-2020
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार 23 दिनों से जारी है। देशभर के कई किसान संगठन सरकार के द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों के विरोधस्वरूप सड़कों पर हैं और इसे किसी भी हाल में खारिज करने की मांग कर रहे हैं। वहीं केंद्र सरकार के मंत्री और किसान नेताओं के बीच बेनतीजा ही सही कई दौर की बातचीत हो चुकी है और सरकार की तरफ से लगातार यह कहा जा रहा है कि वह किसानों के साथ हमेशा खूले मन से संवाद करने को तैयार हैं। वहीं किसान आंदोलन के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) किसानों से संवाद करेंगे। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे किसान सम्मेलन को शुक्रवार को पीएम मोदी संबोधित करेंगे, जिसमें 23 हजार पंचायत के किसान शामिल होंगे। कृषि कानून को लेकर पीएम मोदी यहां अपनी बात कह सकते हैं। साथ ही इस कार्यक्रम में पीएम मोदी किसानों को नए कृषि कानूनों के फायदे भी बताएंगे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.