National News
BREAKING : प्रदेश में आज से शुरू होना था… 10वीं-12वीं की कक्षाएं… ना खुले स्कूल… ना ही अभिभावकों हुए तैयार 18-Dec-2020
मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक आज से 10वीं और 12वीं की कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाना था। इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्रारंभ एवं संचालन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं, लेकिन अधिकांश स्कूल बंद है। वहीं पालकगण भी हालात को ध्यान में रखते हुए अपने बच्चों को स्कूल भेजने के तैयार नहीं हैं। बता दें कि बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक के लिए संचालित करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन पहले दिन ही अधिकांश स्कूल नहीं खुले। शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। जो विद्यार्थी विद्यालय की अपेक्षा ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ना चाहते हैं उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जाएगी।


RELATED NEWS
Leave a Comment.