National News
कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में जान गंवाने वालों के लिए किसान आज मनाएंगे ‘श्रद्धांजलि दिवस’ 20-Dec-2020
नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर किसानों का प्रदर्शन अभी भी जारी है। ऐसे में इस आंदोलन में कई किसानों की जाने भी गई हैं। उनकी याद में रविवार को देशभर के किसान ‘श्रद्धांजलि दिवस’ के रूप में मनाएंगे। इस दौरान प्रार्थना सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा। बता दें कि पिछले 7 दिनों से राजस्थान, गुजरात और हरियाणा के किसान हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर डटे हुए हैं। उनकी मांग है कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों को वापस लिया जा। ऐसे में पिछले हफ्ते रेवाड़ी पुलिस ने इन्हें दिल्ली की ओर बढ़ने से रोक दिया था। हजारों अन्य किसानों दिल्ली की सीमा में प्रवेश करना चाहते हैं लेकिन उन्हें दिल्ली की सीमा में घुसने से रोका जा चुका है। गौरतलब है कि राजस्थान के अलवर में शाहजहांपुर के पास जयसिंहपुरा-खेड़ा गांव में एक किसान नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘दिल्ली की कड़ाके की ठंड के बावजूद लाखों किसान सड़कों पर डटे हैं। वे ठंड और सरकार की तरफ से पैदा की जा रही हर बाधा का सामना कर रहे हैं क्योंकि वो अपनी मांगे पूरी करवाना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य कृषि कानूनों को वापस कराना है।’


RELATED NEWS
Leave a Comment.