State News
आधुनिक मुलाकात कक्षों का निर्माण हुआ जगदलपुर जेल में 27-May-2019
जगदलपुर : केंद्रीय जेल जगदलपुर में कैदियों और परिजनों को मुलाकात के समय आ रही तकलीफों को दूर कर आधुनिक मुलाकात कक्ष बनाये गए है - जिसमे पारदर्शी कांच के केबिनों में टेली माइक के माध्यम से कैदी और परिजन एक दूसरे को देखने के साथ ही आवाज भी स्पष्ट सुन सकेंगे - जेल में बंद कैदियो के परिजनों ने बताया कि इससे पहले जेल में जालीदार खिड़की होती थी, जिसमे ना तो परिजन ठीक से देख पाते थे और ना ही उनकी आवाज अच्छे से सुनने को मिलती थी जिसके कारण परिजनों को बिना बात किये ही वापस जाना पड़ता था - इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए जगदलपुर जेल में 22 आधुनिक मुलाकात कक्ष बनाए गए हैं इस का लोकार्पण आज हुआ इन अत्याधुनिक 22 मुलाकात कक्ष में प्रतीक कैदी एवं उस के परिजन को 20 मिनट तक बात करने की समय सीमा निर्धारित की गई है जगदलपुर जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य का कहना है कि इस टेलीकॉम सुविधा प्रारंभ होने से परिजन काफी खुश है, ओर वे निश्चित होकर अपने परिजनों से बात कर सकते है| CG 24 News के लिए आकाश मिश्रा की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.