National News
बड़ी खबर: बम धमाकों से फिर दहला काबुल, 9 लोगों की दर्दनाक मौत, 20 घायल 20-Dec-2020
काबुल: बम धमाकों से एक बार फिर अफगानिस्तान का काबुल दहल उठा है। धमाका से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 20 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि रविवार को पांच अलग-अलग इलाकों में बम विस्फोट से कम से कम 9 लोग मारे गए और 20 लोग घायल हो गए। अफगानिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर मसूद अंदाराबी ने इस धामके की पुष्टि की है. उन्होंने कहा- काबुल में हुए धमाकों में 9 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। अफगानिस्तान में हाल के हफ्तों में कई रॉकेट हमले हुए हैं। एक दिन पहले ही अफगानिस्तान के परवान प्रांत के एक प्रमुख अमेरिकी एयरबेस बगराम एयरफील्ड में कई रॉकेट दागे गए थे। हालांकि, कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है. सिन्हुआ ने एक प्रांतीय प्रवक्ता के हवाले से कहा था, “कलंदर खिल इलाके में लावारिस पड़े ट्रक से सुबह लगभग 5.50 बजे बगराम एयरफील्ड पर पांच राउंड रॉकेट दागे गए. सात रॉकेट नाकाम रहे और अफगान सुरक्षा बलों ने उन्हें निष्क्रिय कर दिया।


RELATED NEWS
Leave a Comment.