National News
Congress: कांग्रेस की आपात बैठक में आखिर क्यों नहीं पहुंचे राहुल के करीबी, इसके क्या हैं मायने? 20-Dec-2020
नई दिल्ली। कांग्रेस में अंतर्कलह आए दिन देखने को मिल रही है। इस सब के बीच कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के चयन की सुगबुगाहट तेज हो गई है। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता पार्टी से नाराज चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले जिस तरह के संकेत मिल रहे हैं उससे साफ पता चल रहा है कि एक बार फिर पार्टी की कमान राहुल गांधी को सौंपा जा सकता है। क्योंकि राहुल गांधी के करीबी रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस वार्ता में इस बात की घोषणा कर दी थी कि पार्टी के 99.9 प्रतिशत लोगों की पसंद अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी है। इस चुनाव से ठीक पहले आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर बैठक हो रही है जिसमें राहुल गांधी के करीबी केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला मौजूद नहीं थे। सूत्रों से मिली इस जानकारी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्ष के लोग तो इस बात को भी कहने लगे हैं कि पार्टी अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी की स्वीकार्यता ही सवालों के घेरे में है। लेकिन इस सब के बीच यह खबर आ रही है कि केसी वेणुगोपाल की मां का निधन हो गया है ऐसे में वह कुछ धार्मिक रस्म करने के लिए अपने पैतृक गांव गए हुए हैं इस वजह से वह बैठक से दूर नजर आए। लेकिन इसके बाद भी यह सवाल लगातार उठ रहे हैं कि क्या केसी वेणुगोपाल का राहुल गांधी द्वारा पार्टी में कद बढ़ाया जाना लोगों को पसंद नहीं आया इस वजह से उनको इस बैठक से दूर रखा गया।


RELATED NEWS
Leave a Comment.