National News
असम TAC चुनाव में लहराया भगवा...BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत और कांग्रेस का हो गया सूपड़ा साफ 20-Dec-2020
नई दिल्ली। असम में बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) में यूपीपीएल के साथ गठबंधन में कार्यकारी समिति के गठन के ठीक एक हफ्ते बाद भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में एक और स्वायत्त परिषद में बड़ी जीत हासिल कर अपना परचम लहरा दिया है। बता दें कि पार्टी ने राज्य के तिवा स्वायत्त परिषद (टीएसी) चुनाव में 36 में से 33 सीटों पर जीत दर्ज किया है। गौरतलब है कि तिवा स्वायत्त परिषद (टीएसी) चुनाव कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए मतदान कड़ी सुरक्षा में 17 दिसंबर को हुआ था। ऐसे में असम के तिवा स्वायत्त परिषद में मोरीगाँव (19 सीटें), नगाँव (10 सीटें), होजई (1 सीट) और कामरूप (मेट्रो) (6 सीटें) जिले शामिल हैं। शनिवार को ही असम राज्य निर्वाचन आयोग (एएसईसी) ने जानकारी दी कि भाजपा की सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) ने दो सीट जीतीं, जबकि विपक्षी कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर सिमट गई।


RELATED NEWS
Leave a Comment.