National News
दो महीने तक यमुना एक्सप्रेसवे पर 75 किमी प्रति घंटे से अधिक हुई रफ्तार तो कटेगा चालान, ये है वजह 20-Dec-2020
नई दिल्ली। अगले दो महीनों तक अब आपको यमुना एक्सप्रेसवे पर एक गति सीमा से अधिक अपनी गाड़ी नहीं चलानी होगी। अगर आपने ऐसा किया तो आपको ई-चालान कट सकता है। बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की रफ्तार को लेकर एक गति सीमा तय कर दी है। अब एक्सप्रेसवे पर 15 फरवरी तक वाहन की स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो ई चालान गाड़ी मालिक के पते पर पहुंच जाएगा। इसके अलावा भारी वाहनों को टोल प्लाजा पर चाय की भी व्यवस्था होगी। एक्सप्रेस वे के प्रोजेक्ट ऑपरेशन मैनेजर सैयद रफी अहमद रिजवी ने बताया कि टोल पर रात में बड़े वाहनों को रोक कर उनके चालक व हेल्पर को निःशुल्क चाय पिलाई जा रही है, ताकि उन्हें थकान महसूस न हो। बता दें कि सर्दी के मौसम को देखते हुए प्राधिकरण ने फैसला लिया है कि गाड़ियों की रफ्तार को एक तय सीमा से अधिक ना चलने दिया जाय ऐसा करने के पीछे प्राधिकरण दुर्घटनाओं में कमी लाना चाहता है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.