State News
निचली जनजाति के लोग दबंगों के आतंक से परेशान - 27-May-2019
भारत आज 21वीं सदी में प्रवेश कर चुका है लेकिन ऐसे कई इलाके हैं जहां लोगों को हीन भावना से देखा जाता है और उनसे छुआछुत की भावना रखी जाती है - जी हां हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की जहां आज भी एक ऐसा गांव है जहां निचली जनजाति के लोग दबंगों के आतंक से परेशान हैं। जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के ग्राम इन्दरपुर में कुछ ऐसा ही चल रहा है जहां रह रहे निचली जनजातियों के घरों तक आज भी शासन की मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच सकी हैं - न तो उस मोहल्ले में बिजली है और नाहीं पानी का कोई साधन। निचली जनजातियो के लोगों का आरोप है की ऊंची जाति के दबंगों के कारण उनके मोहल्ले तक आज तक न बिजली पहुंची है और नाहीं पानी। ग्रामीणों ने बताया की कई बार सर्वे हुआ और उसके बाद बिजली का खंभा भी पहुंचा लेकिन गांव के दबंग रातों रात या तो उस पोल खंभे को वहां से गायब कर देते हैं या फिर खंभा पहुंचाने वालों को धमकी देकर भगा देते हैं।ग्रामीण आज भी आदिकालिन जीवन जीने को मजबूर हैं और दबंगों के प्रताडना से तंग आ गए हैं। ग्रामीणों ने बताया की विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस निचली जनजाति के मोहल्ले के लिए 14 सोलर प्लेट लगाने की योजना थी और वो गांव तक पहुंचे भी लेकिन सरपंच के घर तक तो प्लेट पहुचा लेकिन मोहल्ले तक वह लग नहीं पाया। उसी तरह कई बार बिजली के खंभे गिरे उसके लिए बकायदा गड्ढे भी खोदे गए लेकिन आज सिर्फ वहां गड्ढे ही देखने को मिलते हैं,दबंगों की इस हरकत से ग्रामीण थक चुके हैं और कई बार इसकी शिकायत भी की लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई ।मोहल्ले की छात्राओ ने बताया की छुआछुत की भावना सिर्फ गांव में ही है स्कूल में उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है लेकिन गांव का दृष्य देखकर वो सिहर उठती हैं।वही मामले में एसडीएम की मानें तो उन्हें इस बात की जानकारी है और अब मीडीया की दखल के बाद वो कार्रवाई की बात कर रहे हैं। - CG 24 News के लिए रोबिट गुप्ता की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.