Crime News
कोंडागॉव पुलिस ने नए तरीके से दबोचा शातिर चोरों को - 21 वारदातों को दे चुके थे अंजाम 28-May-2019
–196 ग्राम सोना 1 किलो से अधिक चांदी के साथ बरामद किया 4 लाख 5 हजार नगद कोंडागॉव –नगर में चोरी की बढ रही लागातार वारदातो पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक कोंडागांव सुजीत कुमार द्वारा एएसपी अनंत साहू,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव कपिल चन्द्रा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव भवानी शंकर खुटियाॅ के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम का गठन कर विवेचना सुरु की गई। जिसने चोरी करने के तरीको व वारदात को ध्यान मे रखते हुये कोण्डागांव शहर मे लगे कैमरो का पिछले कई महिनों का सीसीटीवी फुटेज की सूक्ष्मता से अध्ययन करते,लगातार के वारदातों में प्रयुक्त बिना नम्बर के मोटर साईकल व नकाबकोश आरोपी का सीसी टीवीहुलिया सुक्ष्मता से अवलोकन करते हुए संदिग्धो की सूची तैयार करते। चोरो का पता लगाने 6 अलग-अलग टीम बनाकर उड़ीसा, जगदलपुर, धमतरी, कांकेर एवं अन्य जगहो पर भेजा गया। विवेचना के दौरान शातिर आरोपी राजेश यादव पिता जग्गू यादव उम्र 34 वर्ष निवासी सनसिटी हाउसिंग बोर्ड कालोनी जगदलपुर,दुर्गेश गौतम पिता साहेब नाथ गौतम उम्र 27 वर्ष निवासी अम्बेडकर वार्ड नयामुण्डा जगदलपुर कौशिक दास पिता विमल दास उम्र 27 वर्ष निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर,सपन कापड़ी पिता रंजीत कापड़ी उम्र 28 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड जगदलपुर को गिरफ्तार किया गया।जिसके बाद पूछताछ के दौरान आरोपी राजेश व दुर्गेश ने कोण्डागांव के तीन चोरी व धमतरी में दो कुल पाॅच चोरी करना स्वीकार किया वहीं चोरी की गई जेवरातों को सोनार कौशिक दास और सपन कापड़ी के माध्यम से खपाना बताया। पूर्व में आरोपी राजेश को 21 अन्य वारदातों में अलग-अलग जगहों पर चालान किया जा चुका है। उक्त आरोपियो से कुल 4,05,000 नगदी रकम, 196 ग्राम सोने के जेवरात तथा1369 ग्राम चाॅदी साथ ही घटना मे प्रयुक्त वाहन स्प्लेन्डर व एक्टीवा एवं अन्य चोरी में उपयोग किया जाने वाला समान बरामद किया। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा हैैैै। लगाकर गिरफ्तारी कर सफलता प्राप्त करने पर उत्साहवर्धन एवं मनोबल को बढ़ाने के लिए विवेचना टीम को आईजी बस्तर रेंज विवेकानंद द्वारा 15 हजार नगद ईनाम दिया गया। यह प्रकरण इस लिए भी और महत्वपूर्ण है क्यो कि आरोपियों का अगला निशाना छग की राजधानी रायपुर था।गठित विशेष टीम में निरीक्षक विजय चौधरी,उप निरीक्षक रविशंकर पांडेय,संजय सिंदे, सहायक उप निरीक्षक वकील क़ुरैशी दिनेश कुमार ठाकुर पीताम्बर कठार राजकुमार कोमरा प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश नरेटी शामिल रहे। - CG 24 News - विश्वजीत मलिक


RELATED NEWS
Leave a Comment.