National News
अब से हर हफ्ते बदलेंगी गैस सिलेंडर की कीमतें! जानें दाम घटाने-बढ़ाने का क्‍या है नया प्‍लान 22-Dec-2020
नई दिल्ली, 22 दिसम्बर | क्या अब से हर हफ्ते गैस सिलेंडर के भाव में बदलाव होगा…? सरकारी तेल कंपनियां अब से हर हफ्ते गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करने का प्लान बना रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सार्वजनिक तेल कंपनियां इस तैयारी में तेजी से जुटी हुई हैं. इस समय गैस सिलेंडर रेट्स की समीक्षा हर महीने की जाती है, जिसके बाद कीमतों में बदलाव में इजाफा या कटौती होती है. तेल कंपनियों को मिलेगी राहत तेल कंपनियों के अधिकारियों की मानें तो कंपनियों को हो रहे घाटे को कम करने के लिए यह प्लान बनाया गया है. हर महीने समीक्षा के दौरान अगर रेट्स में कटौती होती थी तो कंपनियों को पूरे महीने नुकसान उठाना पड़ता था. वहीं, इस नई व्यवस्था के जरिए कंपनियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है.


RELATED NEWS
Leave a Comment.