State News
निजी स्कूलों के द्वारा किताबों का विक्रय ऊँचे दामों पर किया जा रहा 29-May-2019
एनएसयूआई - ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन प्रदेश सचिव आसिफ़ अली के नेतृत्व में 3 सूत्रिया माँग जो की *1.* दिनांक 26-06-2019 के समाचार-पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि माननीय जिलाधीश के आदेश के उपरांत भी निजी स्कूलों के द्वारा किताबों का विक्रय ऊँचे दामों पर किया जा रहा है। इसके साथ ही जिन प्रकाशकों की किताबें संस्थाओं में बेची जा रही है, उन प्रकाशकों की किताबें शहर के किसी भी स्टेशनरी की दुकानों पर उपलब्ध न होने के कारण पालकगण स्कूलों से ही मोटी रकम देकर पुस्तकें क्रय करने में विवश हैं। *2.* शहर के कुछ निजी शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा शिक्षा का व्यापारीकरण करते हुए अपने दस्तावेजों में सी.बी.एस.इ. के फर्जी पंजीयन क्रमांक को अंकित कर बिना पंजीयन के ही स्कूल संचालित किया जा रहा है। साथ ही साथ एक ही विद्यालय प्रांगण में 2 से 3 स्कूलों का संचालन अलग-अलग नामों से किया जा रहा है जो कि नियम के विरुद्ध है। *3.* निजी शैक्षणिक संस्थानों की वाहनों जो कि छात्रों के परिवहन के लिये उपयोग में लायी जाती हैं, उनकी फिटनेस, दस्तावेज तथा सुरक्षा संबंधी उपकरणों की जाँच करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित करें। ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। जिसपर कलेक्टर ने आदेश जारी कर ज़िला शिक्षा अधिकारी को जाँच के निर्देश दिए । CG 24 News


RELATED NEWS
Leave a Comment.