National News
किसानों को पीएम मोदी की तरफ से मिलने वाला है तोहफा, सीधे खातों में ट्रांसफर होगा 18 हजार से ज्यादा करोड़ रुपए 23-Dec-2020
नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 7वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। बता दें कि जल्द ही किसानों के खाते में 2 हजार रुपए की किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसको लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी इस महीने की 25 तारीख, मतलब पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे। गौरतलब है कि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 18,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम देंगे। इसके अलावा पीएम मोदी आयोजन के दौरान 6 अलग-अलग राज्यों के किसानों के साथ बातचीत करेंगे। किसानों के हितों के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए पहलों पर पीएम-किसान के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे। इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री भी मौजूद रहेंगे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.