National News
पीएम मोदी अगले साल मई में जा सकते हैं पुर्तगाल...भारत-यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा 25-Dec-2020
नई दिल्ली। अगले साल अगर कोरोना महामारी के चलते कोई दिक्कत नहीं आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2021 की मई में पुर्तगाल की यात्रा पर जा सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी इस दौरे पर भारत-यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन (India-EU summit) में हिस्सी लेने के लिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यदि अगली गर्मियों तक सबकुछ ठीक रहा तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राजनयिक यात्रा फिर से शुरू हो सकती है। ऐसे में पीएम मोदी भी पुर्तगाल के दौरे पर रवाना हो सकते हैं। बता दें कि बुधवार को भारतीय और स्पेनिश विदेश मंत्रियों और अधिकारियों के बीच चर्चा हुई। जिसमें दोनों पक्ष मई 2021 में शिखर सम्मेलन आयोजित करने की संभावना तलाश रहे हैं। फिलहाल आपको बता दें कि पीएम मोदी को इसी साल मार्च में ब्रसेल्स में भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के लिए जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे रद्द कर दिया गया था। बता दें कि बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पेन की अपनी समकक्ष अरंचा गोंजालेज लाया के साथ ऑनलाइन बैठक की। इसमें भारत और स्पेन के प्रतिनिधियों रक्षा और ऊर्जा जैसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बरकरार रखने पर सहमति जताई।


RELATED NEWS
Leave a Comment.