State News
कांकेर नगर पालिका सब इंजीनियर और कोंडागांव नगर पालिका आरआई निलंबित - शहरी विकास मंत्री शिव डहरिया ने की कार्यवाही 30-May-2019
जगदलपुर। फर्जी हस्ताक्षर कर राशि का आहरण करने वाले कांकेर नगर पालिका के सब इंजीनियर हेमंत देवांगन और राशि का गबन करने वाले कोंडागांव नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक बिरजू सोनबेरकर के ऊपर निलंबन की गाज गिरी है। गुरुवार को जगदलपुर में आयोजित शहरी विकास विभाग की संभागस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान मामले के संज्ञान में आते ही विभाग के मंत्री शिवप्रसाद डहरिया ने दोनों अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए, वहीं कांकेर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ तिवारी से भी स्पष्टीकरण से भी मांगा गया। समीक्षा बैठक में डहरिया ने सभी बहुमंजिला इमारतों में अग्निशमन की पुख्ता व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जीवन बहुमूल्य है तथा बहुमंजिला इमारतों में अग्निकांड के कारण किसी भी व्यक्ति का प्राण नहीं जाना चाहिए। उन्होंने बहुमंजिला इमारतों में अग्निशमन की पुख्ता व्यवस्था नहीं होने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने भविष्य में जलसंकट से बचने के लिए सभी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग कार्य करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए 20 जून तक वाटर हार्वेस्टिंग का समस्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। नगरीय निकायों में नरवा, गरुवा, घुरवा बाड़ी योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने तालाबों की सफाई और गहरीकरण तथा नालों की सफाई कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कार्य के प्र्रगति की जानकारी भी ली। मंत्री ने नगरीय निकायों में चल रहे अधोसरंचना निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की और कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नगरीय निकायों के शत-प्रतिशत घरों से कचरा इकट्ठा करने के साथ ही वार्डों को टैंकर मुक्त करने के निर्देश दिए। जल आवर्द्धन योजना संचालित नगरीय निकायों में इसी योजना के तहत शत-प्रतिशत घरों तक जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में उप सचिव आर एक्का, संयुक्त संचालक पीबी काशी, संयुक्त संचालक हिमांशु तिवारी मुख्य अभियंता श्रीमती भागीरथी वर्मा, सहित विभाग के उच्चाधिकारीगण एवं संभाग के सभी नगरीय निकायों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.