State News
भीषण गर्मी के चलते जारी पेयजल संकट - महापौर ने सभी ज़ोन कमिश्नरों की ली बैठक - 31-May-2019
0 महापौर ने जोन कमिष्नरों को शहर में पेयजल व्यवस्था जल्द से जल्द सुधारने के दिये निर्देष 0 0 नये नाले बनाने पर सहमति व्यक्त करते हुए गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखने दिये निर्देष 0 0 जोन 1 में बहुत सारे बोर सूखने के कारण नई पाईप लाईन शीघ्र बिछाने दिये निर्देष 0 रायपुर- नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे ने नगर निगम रायपुर के सभी जोन कमिष्नरों एवं निगम जलविभाग के प्रभारी अधिकारियों को राजधानी शहर रायपुर निगम क्षेत्र में विभिन्न मोहल्लो व बस्तियों में पेयजल व्यवस्था को जल्द से जल्द सुधारने आवष्यक हर संभव व्यवहारिक कदम तत्काल उठाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भीषण गर्मी के चलते जारी पेयजल संकट की स्थिति को प्राथमिकता देकर दूर करना सुनिष्चित करने के स्पष्ट निर्देष दिये है। महापौर श्री दुबे ने शहर में बारिष के पूर्व गंदे पानी को सुगम निकासी को लेकर सफाई अभियान चलाने के निर्देष जोन कमिष्नरो को दिये है। बैठक में महापौर ने जोन कमिष्नरों से सुझाव मांगे तो उन्होने शहर में विभिन्न जोनो व नये नाले शीघ्र बनाने की व्यवहारिक आवष्यकता पर सुझाव उन्हें दिया। महापौर श्री दुबे ने शहर में नये नालो के शीघ्र बनाये जाने पर जनहित में सहमति व्यक्त करते हुए सभी नये नालो को सतत मॉनिटरिंग के जरिए प्रत्येक नाली नाले में ढाल का विषेष ध्यान सुगम निकास निरंतर करने हेतु रखकर उच्च स्तरीय गुणवत्ता के साथ निकास हेतु नये नाले बनाने के निर्देष दिये ताकि नगर निगम द्वारा पूर्व में बनाये गये विभिन्न नाले व नालियों की तरह शहर में नये नाले व नालियां निकास की दृष्टि से समस्या न बनने पाये। उन्होने कहा कि पूर्व में बनाये गये कुछ स्थानो के नालो एवं नालियों में ढाल का व्यवहारिक रूप से निर्माण के दौरान मॉनिटरिंग में स्थल पर ध्यान न रखे जाने के कारण कुछ क्षेत्रों में बारिष के दौरान निकास की समस्या बनी रहती है। इसलिए सभी नालियों व नालो के नये निर्माण कार्य में निकास सुगमता से निरंतरता से सुनिष्चित करने ढाल पर विषेष ध्यान देना सुनिष्चित हो। बैठक में निगम अधिकारियों ने संपत्तिकर वसूली की प्रणाली शहर हित में और अधिक मजबूत बनाने चर्चा करते हुए महापौर श्री दुबे को विभिन्न सुझाव दिये। हैदराबाद महानगर पालिका की वहां होने वाली सुव्यवस्थित संपत्तिकर वसूली का उदाहरण देते हुए शहर में संपत्तिकर की दर को दृष्टिगत रखकर जलकर की वसूली का सुझाव महापौर को दिया गया। महापौर श्री दुबे को जोन 1 के अधिकारियों ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते जोन 1 क्षेत्र के वार्डो के बहुत सारे बोर अब तक सूख चुके है । इस कारण प्रतिदिन सुगम जलापूर्ति नागरिको को करने भीषण गर्मी के चलते निरंतर 28 टैंकर फेरे लगाकर जोन 1 के वार्डो के मोहल्लो, बस्तियों में नागरिको को पेयजल उपलब्धता सुनिष्चित करवाने का कार्य सतत मॉनिटरिंग के जरिए किया जा रहा है। बैठक में महापौर श्री दुबे को चर्चा के दौरान जोन 1 के जल विभाग के अधिकारियों ने जोन क्षेत्र में भारत माता चौक से गुढियारी पहाडी चौक होकर डॉ. बीआर अम्बेडकर चौक तक एवं सतनामी पारा होते हुए मिनीमाता चौक से मुर्रा भठ्ठी तक एवं मुख्य मार्ग से गुढियारी तक पेयजल संकट गर्मी के दौरान स्थायी रूप से दूर करने नई पाईप लाईन शीघ्र बिछाने सुझाव दिया । जिस पर बैठक में सहमति देते हुए महापौर श्री दुबे ने तत्काल लोकहित में सक्षम स्वीकृति लेकर जलसंकट ग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल समस्या का स्थायी निदान करने, नई पाईप लाईन बिछाने का कार्य सतत मॉनिटरिंग कर गुणवत्ता युक्त तरीके से प्राथमिकता बनाकर सुनिष्चित करने के निर्देष जोन 1 के संबंधित अधिकारियों को दिये। CG 24 News - Lavinderpal


RELATED NEWS
Leave a Comment.