State News
तेंदूपत्ता खरीदने से इंकार ग्रामीणों में रोष बवाल पर 6 लोग गिरफ्तार 31-May-2019
बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत देवीगंज में तीन दिन पहले ठेकेदार द्वारा तेन्दुपत्ता को लात मारने के बाद ग्रामीणों द्वारा तेन्दुपत्ता की गड्डी को आग लगाने के मामले में पुलिस ने 6 ग्रामीणों को गिरफतार कर लिया है।डिप्टी रेंजर नवल किशोर श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर पुलिस ने ग्रामीणेां के खिलाफ कार्रवाई की है,ग्रामीणों की इस तरह से गिरफतारी और अब उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई से गांव के पूरे लोग आक्रोशित हो गए और गांव में खरीदे गए तेन्दुपत्ता के उठाव पर रेाक लगा दिया है। ग्रामीण तेन्दुपत्ता का उठाव न हो इसके लिए दिन रात पहरा दे रहे हैं और इसमें पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार स्थानीय लोगों का पत्ता न खरीदकर बाहर से पत्ते मंगवाकर खरीदी कर रहा है - गांव में सिर्फ दो दिन ही तेन्दुपत्ता का फड खुला था और उसके बाद बंद कर दिया गया था, ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो तीन दिन पहले ठेेकेदार ने रात में फड जरुर खोला था लेकिन ग्रामीणों के तेन्दुपत्ता को खराब कहते हुए ग्रामीणों से अभद्रता की और उसे लात मार दिया था।ठेकेदार के इस रवैये से नाराज होकर ग्रामीणों ने अगले दिन सुबह तेन्दुपत्ता की लगभग 10 हजार गड्डी को आग लगा दिया था जिसे बाद में फायर बिग्रेड की टीम ने बुझाया था।ग्रामीणों के उग्र रुप को देखते हुए मौके पर पुलिस और डीएफओ भी पहुचे थे और ग्रामीणों को शांत कराने के बाद दोनों पक्षों में समझौता भी हुआ था | समझौता पेपर में अधिकारी ने दस्तखत किये और पंचनामा भी कराया था लेकिन समझौते के बाद भी डिप्टी रेंजर ने थाने में 9 लोगों के खिलाफ लिखीत शिकायत करवा दी - जिस पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करते हुए 6 ग्रामीणों को गिरफतार कर जेल भेज दिया है - जिसमें सरपंच का पति भी शामिल है। गांव वाले एक तरफा कार्रवाई से नाराज हैं और उनका कहना है की समझौता होने के बाद भी उनके लोगों को जेल भेजा गया है जो गलत है,इसी का विरोध करते हुए ग्रामीण अब लामंबद हो गए हैं और तेन्दुपत्ता का उठाव तो बंद कर ही दिया है आगे उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दे रहे हैं।मामले में थाना प्रभारी ने बताया की डिप्टीे रेंजर की लिखीत शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई है। CG 24 News - Robit Gupta


RELATED NEWS
Leave a Comment.