National News
अनिल अंबानी पर लगा धोखाधड़ी का आरोप...जानिए इन बैंकों से लिया करोड़ो का कर्ज… 30-Dec-2020
नई दिल्ली । देश की जानी मानी और प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस ग्रुप की परेशानी बढ़ गयी है ।धीरूभाई अंबानी ने इसकी स्थापना की थी मगर अब यह कंपनी विवादों का विषय बनती जा रही है। दरअसल, धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद उनके दोनों बेटों मुकेश और अनिल अंबानी ने रिलायंस की कमान संभाली, फिर जिसके बाद कुछ सालों में कंपनी का बंटवारा हो गया। बंटवारे के बाद मुकेश अंबानी अपने छोटे भाई अनिल अंबानी से आगे निकल गए। अब हालात कुछ यूँ है की बड़े भाई को भारत सरकार की नीतियों के कारण किसान आंदोलन में विरोध झेलना पड़ रहा है और छोटा भाई अनिल पहले ही खुद को दिवालिया घोषित कर चुके हैं। आपको बता दे अनिल अंबानी एक बार फिर तमाम विवादों और सवालों से घिर गए है और वो भी कर्ज के कारण। दरअसल, अंग्रेजी वेबसाइड बिजनेस इनसाइडर डॉट इन (www.businessinsider.in) की रिपोर्ट के अनुसार, अनिल अंबानी की तीन कंपनियों पर कथित तौर पर बैंको से धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। वहीं, कर्ज की राशि भी बताया जा रहा है कि विजय माल्या ने जितना कर्ज लिया था, उससे लगभग दस गुना अधिक क़र्ज़ इन्होने ने लिया है वही लोन एमाउंट 86,188 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इतना ही नहीं, ट्विटर पर इसी वजह से अनिल अंबानी ट्रेड में है। माना जा रहा है कि अनिल अंबानी की तीन कंपनियों ने क्रमशः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक से काफी कर्ज लिया और लौटाया भी नहीं ।


RELATED NEWS
Leave a Comment.