Crime News
बाल विवाह रुकवाया प्रशासन ने - बाल संरक्षण की टीम मौके पर पहुंची 01-Jun-2019
जगदलपुर : आकाश मिश्रा की रिपोर्ट - बस्तर जैसे आदिवासी क्षेत्रों में अक्सर देखा जाता है कि लडकियो की छोटी उम्र में ही शादी करा दिया जाता है, ऐसे ही 2 बाल विवाह को प्रशासन ने 1 हफ्ते के अंदर रुकवाते हुए नाबालिकों को सीडब्ल्यूसी के सुपुद कर दिया गया है। मामले की जानकारी देते हुये विधिक सह परिविक्षा अधिकारी संतोष वैद्य ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 मई को मारकेल से 5 किलोमीटर अंदर गांव कलेपाल में एक 13 वर्ष की नाबालिक की शादी कराई जा रही थी, जिसकी सूचना मिलने पर बाल संरक्षण की टीम मौके पर जब पहुंची, तो वहां देखा कि पूरी तैयारी हो चुकी थी, बच्ची के मार्कशीट व अन्य दस्तावेजों की जब जांच की गई तो पता चला कि बच्ची नाबालिक है, उसके बाद परिजनों को जब चर्चा किया गया तो उनका कहना था कि अभी शादी नहीं हो रही है, सिर्फ सगाई किया जा रहा है, लेकिन टीम ने जब कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि बस्तर के ग्राम बागमोहलई में रहने वाले युवक से नाबालिग की शादी कराई जा रही थी, जिसके बाद प्रशासन ने बाल विवाह को रोकते हुए नाबालिक को अपने कब्जे में लेते हुए उसे सीडब्ल्यूसी के सुपुर्द कर दिया गया, वहीं परिजनों से शपथ पत्र भरवाया गया, जिसमें गांव के सरपंच से लेकर अन्य लोग भी शामिल दूसरा मामला पुजारीपारा का 29 अप्रैल को बोधघाट बायसन वन को जानकारी मिली कि ग्राम साडगुड पुजारीपारा में एक नाबालिक बालिका का शादी कराया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल ग्राम साडगुड पहुंचकर पूछताछ किए, जिसमे जानकारी मिली कि पीड़िता की उम्र लगभग 13 से 14 वर्ष निवासी मोरपाल पटेलपारा थाना नगरनार का होना बताया गया। वही पुलिस को आसपास के लोगो ने बताया कि नाबालिक से शादी करने के लिए लड़का पक्ष के द्वारा नाबालिक से शादी करने के लिए घर में 1 सप्ताह से लाकर रखें थे, पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि जिस समय पुलिस ने इस मामले को रुकवाया उस दिन शादी नही थी, लेकिन शादी करने के लिए ही नाबालिक को एक सप्ताह से लड़के के परिजनों ने अपने पास रखे हुए थे, पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नाबालिक को बाल संरक्षण के सुपुर्द करते हुए शादी को रुकवाई। CG 24 News


RELATED NEWS
Leave a Comment.