Crime News
22 किलो गांजा के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 महिला व 1 पुरूष शामिल 01-Jun-2019
जगदलपुर। भानपुरी पुलिस ने आज दो महिला व एक पुरुष को तारागांव ढाबा के पास से गिरफ्तार किया, जिनके पास से 22 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया, वही इस गांजे की कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए भानपुरी पुलिस ने बताया कि मुखबीर से जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम ने विक्की ढाबा तारागांव के पास बैग में अवैध गांजा रखकर रायपुर जाने वाली बस का इंतजार कर रहे ओमप्रकाश तिवारी 65 साल निवासी गया जिला इलाहाबाद, श्रीमती तारावती 28 वर्ष वार्ड नंबर 16 जिला रीवा व श्रीमती राजकली यादव 50 साल को पकड़ा गया। पुलिस ने जब इन आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा और उनके बैग की तलाशी की तो ओम प्रकाश के बैग से 10 किलो 750 ग्राम, तारावती के कब्जे से 5 किलो 620 ग्राम व राजकली के बैग से 5 किलो 870 ग्राम गांजा बरामद किया गया। वहीं आरोपियों के पास से ₹2000 नगद व 3 मोबाइल भी जप्त किया गया। पकड़े गए गांजा 22 किलो 240 किलो ग्राम का था, जिसकी बाजार में कीमत ₹100000 थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20 का एनडीपीसी एक्ट के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया। जहां से उन्हें न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।


RELATED NEWS
Leave a Comment.