State News
बिलासपुर केंद्रीय जेल अब होगा भगवान भरोसे ....जेल मुख्यालय व शासन ने नही उठाया कोई कदम...जेल अधीक्षक का पद रिक्त 31-Dec-2020
वर्तमान में केंद्रीय जेल अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा आज हो रहे सेवा निवृत्त मन्नू मानिकपुरी संवाददाता : बिलासपुर- ज्ञात हो कि केंद्रीय जेल अधीक्षक संतोष मिश्रा आज सेवानिवृत्त हो जाएंगे इसके बाद उनका पद रिक्त हो जाएगा जसके बाद जेल का संचालन कौन करेगा ये समय बताएगा । यदि जेल नियमो की बात की जाए तो जेल नियम के अनुसार यदि कोई जेल अधीक्षक सेवा निवृत्त होता है अथवा किन्ही कारणों से उसका पद रिक्त होता है तो जेल विभाग उसके रिक्त पद को भरने 15 दिन पहले जेल अधीक्षक की नियुक्ति करता है अथवा जिला दंडाधिकारी द्वारा उसका कोई प्रतिनिधि उस पद को संभालता है जब तक कि जेल विभाग उस रिक्त पद को भर न दे।लेकिन सूत्रों की माने तो बिलासपुर में ऐसा नही हो रहा है। यह जेल मुख्यालय की घोर लापरवाही कहे या उदासीनता जिसने जेल अधीक्षक के रिक्त पद को भरने कोई कदम नही उठाया या यूं कहें जेल मुख्यालय ने शासन को इसकी सूचना ही नही भेजी और ऐसा भी नही है कि जेल प्रशासन को जेल अधीक्षक के सेवानिवृत्त की जानकारी न रही हो ये समझ से परे है। बिलासपुर केंद्रीय जेल अब होगा भगवान भरोसे जेल मुख्यालय को कम से कम 1 साल पहले ही इस बात की जानकारी तो अवश्य रही होगी कि बिलासपुर केंद्रीय जेल अधीक्षक 31 दिसम्बर 2020 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे फिर भी जेल मुख्यालय ने किसी को इनके रिंक्त पद की पूर्ति हेतु नही भेजा क्या जेल मुख्यालय के पास ऐसा अधिकारी नही था या वो इस स्थान पर अपने किसी प्रिय को बैठना चाहते है ये बात एक प्रश्न चिन्ह जरूर खड़ा करती है। आखिरकार क्यों जेल प्रबंधन ने कोई प्रस्ताव शासन को नही भेजा? जेल प्रशासन के ऐसा न करने से उपजेल अधीक्षक को अपना प्रभार देकर सेवानिवृत्त होना पड़ेगा लेकिन प्रश्न वही ? ऐसा क्यों जब नियम कुछ और ही कहते हो। जबकि होना तो ये चाहिए था जो जेल नियम के अनुसार है कि वर्तमान जेल अधीक्षक जिला दंडाधिकारी को पत्र लिखे की मेरा पद रिक्त हो रहा है जब तक शासन किसी की पदस्थापना नही करती तब तक कलेक्टर अपना कोई प्रतिनिधि वहाँ मनोनीत करें और जेल अधीक्षक का कार्य संभाले और जेल की सुरक्षा का प्रभार उप जेल अधीक्षक को दिया जाए। क्योंकि वर्तमान जेल अधीक्षक अपने वित्तीय शक्ति को बिना शासन के या जेल मुख्यालय के आदेश बिना किसी को नही दे सकता ऐसा नियम कहता है अब देखने वाली बात यह होगी कि नियमो की रक्षा करने वाले ही नियमो के साथ होते है अपितु नही।


RELATED NEWS
Leave a Comment.