National News
राहुल बोले-11 करोड़ लोगों को दिए जा सकते थे 20-20 हजार रुपये, लोगों ने पूछा-ये कौन सा… 31-Dec-2020
नई दिल्ली। एक तरफ जहां कोरोना महामारी के दौरे में केंद्र की मोदी सरकार देश की तरक्की के लिए लगातार कड़े कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विकास की बातें करते रहे हैं। तो दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संकट की इस घड़ी में राजनीति करने में जुटे है और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रहे है। इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। राहुल का कहना है कि केंद्र ने उद्योपतियों का अरबों रुपये का कर्ज माफ कर दिया जिससे कि 11 करोड़ गरीब परिवारों को 20-20 हजार रुपये दिए जा सकते थे। हालांकि लोगों को राहुल गांधी के ये ट्वीट रास नहीं आया। मोदी सरकार को घेरने के चक्कर में खुद राहुल सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए।


RELATED NEWS
Leave a Comment.