National News
मेक इन इंडिया अभियान की बड़ी कामयाबी, अब विदेशों में भारतीय हथियारों का बजेगा डंका, जानें कैसे… 31-Dec-2020
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को रक्षा क्षेत्र में बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के रक्षा क्षेत्र के लिए बड़ा फैसला लेते हुए स्‍वेदश निर्मित आकाश मिसाइल (Akash Air Defence System) के निर्यात की मंजूरी दे दी। सरकारी सूत्रों के अनुसार पूर्वी एशिया और अफ्रीका के 9 देशों ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से विकसित आकाश मिसाइल का अधिग्रहण करने में रुचि दिखाई है। आपको बता दें कि आकाश एयर डिफेंस सिस्टम सतह से हवा में मार करने वाली एक मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 25 किलोमीटर तक है। आकाश मिसाइल लड़ाकू विमानों, क्रूज मिसाइलों और ड्रोन पर सटीक लक्ष्‍य भेद सकती है।सूत्रों ने कहा कि कैबिनेट की ओर से अनुमति मिलने के बाद रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली एक सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई इन देशों को इस हथियार प्रणाली का निर्यात करने के अवसरों को तलाशेगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार लगातार हर क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर’ भारत को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। ताकि, देश में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा हो। साथ ही निवेश का मौका भी बढ़े।


RELATED NEWS
Leave a Comment.