State News
नक्सलियों ने की गोपनीय सैनिक की हत्या - कोडेनार थाना से 10 किमी दूर - 02-Jun-2019
जगदलपुर। कोडेनार थाना क्षेत्र से करीब 10 किमी दूर बास्तानार मेले में उस समय हड़कंप मच गई, जब नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने एक गोपनीय सैनिक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया, घटना के बाद कोड़ेनार थाना की पुलिस मौके पर पहुंच घायल को बेहतर उपचार के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही गोपनीय सैनिक ने दम तोड़ दिया। मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दंतेवाड़ा के कटे कल्याण में पुलिस सहयोगी के रूप में काम करने वाला छन्नू सोढ़ी बीती रात कोड़ेनार से कुछ दूरी पर चल रहे मेले में गया हुआ था, जहां रात करीब 12:30 बजे नक्सलियों की एक छोटी टीम ने उसके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, घटना में घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वही इस बात की जानकारी सामने आ रही है कि नक्सलियों ने इस बात की अपील की है कि गोपनीय सैनिकों को पुलिस की मुखबिरी छोड़ वापस आने की बात कही, साथ ही कमेटी द्वारा इन्हें माफ कर देना कभी चर्चा किया गया था, लेकिन कोडेनार थाना प्रभारी का कहना है कि अभी तक कोई भी पर्चा बरामद नही हुआ है, और न ही इस बारे में कोई जानकारी सांमने आई है, पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों की टीम के द्वारा इस तरह से गोपनीय सैनिक की हत्या करना काफी निंदनीय है। पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना के बाद से इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी है, वही नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम के बारे में पता साजी करने में भी जुट गई है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.