State News
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री बाबा गुरु घासीदास जयंती और गुरुपर्व कार्यक्रम में हुए शामिल 02-Jan-2021

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत पोटिया में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जी की 264वीं जयंती एवं गुरु पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर सत समाज के लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने सत्य-अहिंसा के मार्ग पर चलने की बात कही। बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्गों और आदर्शों पर चलकर जीवन को सफल बनाया जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने पूजा-अर्चना कर जैतखाम पर पालो चढ़ा कर संत समाज को बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर्व और नए वर्ष की शुभकामनाएं और बधाई दी।

    मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत श्री शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी एक सच्चे पथ प्रदर्शक और समाज सुधारक थे। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों, छुआछूत का बहिष्कार कर, अन्य जीवों के प्रति करुणा भाव, प्रेम और सदभाव रखने का संदेश दिया। उनका संपूर्ण जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा है। उनके बताए मार्ग पर चलकर और उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगों से अपील की कि श्रद्धा, सत्य और अहिंसा के साथ जीवन जीना चाहिए और सभी को अपने जीवन में अपने कर्मों को श्वेत पालों की तरह साफ, सुंदर, स्वच्छ और बेदाग रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी द्वारा दिए गए संदेश मनखे-मनखे एक समान आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है।
 
    कार्यक्रम के दौरान मंत्री गुरु रुद्रकुमार को सत समाज और पोटियावासियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने का आवश्वासन दिया। इस अवसर ग्राम पंचायत पोटिया के सरपंच सहित समस्त संत समाज व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

 


RELATED NEWS
Leave a Comment.