State News
कैदियों ने किया पैरोल के बाद समर्पण - 02-Jan-2021
रायपुर में 111 बिलासपुर में 22 और अम्बिकापुर में 3 कैदियों ने किया पैरोल के बाद समर्पण - दुर्ग व जगदलपुर की संख्या अभी शून्य। 22 कैदियों ने केंद्रीय जेल बिलासपुर में किया समर्पण बिलासपुर-पेरोल पे बाहर निकले कैदियों को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट से पेरोल अवधि बढ़ने से राहत मिली थी जिसके बाद कल शुक्रवार को 22 कैदियों जिसमे महिला पुरूष दोनों शामिल है उन्होंने केंद्रीय जेल बिलासपुर में समर्पण कर दिया है । कोरोना संक्रमण को देखते हाई कोर्ट ने आदेश जारी किया था जिसके बाद पैरोल पर जेल से कैदियों को छोड़ा गया था। सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने प्रदेशभर के सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को अंतरिम जमानत और पैरोल पर रिहाई का आदेश जारी किया था जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने डिवीजन बेंच के समक्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेलों को सुरक्षित रखने का मुद्दा उठाया था डिवीजन बेंच ने अंतरिम जमानत और पैरोल पर छूटे कैदियों की रिहाई अवधि को बढ़ाया भी था जिसके बाद अब कैदी वापस जेल आ रहे है। शुक्रवार को 22 कैदियों ने केंद्रीय जेल वापस आ कर समर्पण किया । प्रभारी जेल अधीक्षक आर आर राय ने बताया कि अभी 22 कैदियों समर्पण किया है । राय ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने केवल 1 व्यक्ति को छूट दी है बाकी कुछ लोगो द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी को छूट मिली है। बाकी बचे कैदी भी जल्द ही जेल में समर्पण करेंगे मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर


RELATED NEWS
Leave a Comment.